नारायणबगड़: ग्राम पंचायत भंगोटा के भगवान बाल नारायण के नवनिर्मित मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन हुआ
ग्राम पंचायत भंगोटा के भगवान बाल नारायण के नवनिर्मित मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुक्रवार को दोपहर तीन बजे विधिवत समापन हो गया। अंतिम दिन मंदिर परिसर में हनुमानजी तथा भैरवनाथ की मूर्तियों को विधिविधान से प्रतिस्थापित किया गया। इस अवसर पर सुबह आचार्य पंडित डॉ राजेश सती ने पंचांग पूजा और गणेश पूजन के साथ सभी देवी-देवताओं की पूजाएं सम्पन्न।