सिहोरा: गोसलपुर: जुझारी पुल पर जीप चालक के ब्रेक लगाने से चार कारें टकराईं, युवती घायल
नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में जा रही जीप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे उसके पीछे चल रही चार कारें एक दूसरे से टकरा गई हादसे में कार सवार युवती को चोट आई हैं। उधर हादसे के बाद आरोपी जीप चालक भाग निकला। गोसलपुर पुलिस ने आरोपी जीप चालक पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।