खरगौन: सेवा पखवाड़े को लेकर प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर दिखाई गई वृत्तचित्र फिल्म
खरगोन में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से चल रहे सेवा पखवाड़ा में सोमवार 4:00 बजे प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे व खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने शुभारंभ किया। इस दौरान मोदी के बचपन पर डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। सनावद रोड पर केंद्र सरकार के जीएसटी दरों में कमी पर व्यापारियों से संवाद कर उनका सम्मान किया गया।