घिरोर: घिरोर में रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौके पर हुई मौत, पुलिस पहुंची
गुरुवार को रोडवेज बस की टक्कर से किशोर की मौत सुबह 10:00 के करीब नगला हाल निवासी रचित पुत्र कुलदीप कुमार उम्र 17 वर्ष घिरोर में अपनी साइकिल की रिपेयरिंग करने के लिए आया था रचित ने तीन दिन पहले ही नई साइकिल कसाई थी जिसकी रिपेयरिंग के लिए वह घिरोर डालगंज में सीताराम मार्केट के पास आया था