लालसोट: लालसोट-श्यामपुरा रोड पर निर्झरना में बेकाबू ट्रेलर छप्पर व खेत में घुसा, हादसे में दो बालिकाएं घायल, जनहानि टली
Lalsot, Dausa | Nov 10, 2025 लालसोट-श्यामपुरा रोड पर निर्झरना में एक बेकाबू ट्रेलर सोमवार को छप्पर में होता हुआ खेत में जा घुसा। इस हादसे में दो बालिकाएं घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए लालसोट के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। बेकाबू ट्रेलर खेत में मौजूद पत्थरों के ढ़ेर से टकराकर रूका इससे एक बडी जनहानि टल गई। मिली प्रथम जानकारी के अनुसार यह हादसा ट्रेलर की स्टेयरिंग लॉक होने