मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर एक ट्रक चालक द्वारा चेकिंग के दौरान यात्री/मालकर अधिकारी के वाहन पर ट्रक से टक्कर मारने की कोशिश व सरकारी कार्यों में बाधा डालने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर बाद करीब 12:30 बजे न्यायालय से जेल भेज दिया। इस संबंध में महेंद्र कुमार पांडेय यात्री/मालकर अधिकारी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।