समस्तीपुर: पूसारोड गुमती पर आरओबी निर्माण को रेल मंत्री की स्वीकृति, लोगों में हर्ष, स्थानीय विधायक भी मौजूद
रविवार की सुबह लगभग 11:30 बजे समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र के पूसारोड गुमती पर कल्याणपुर विधानसभा के स्थानीय विधायक सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी जानकारी देते हुए बताया कि पूसारोड गुमती पर ROB निर्माण कार्य को लेकर काफी संघर्ष के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा स्वीकृति देने पर लोगों में काफी हर्ष देखने को मिला। निकाला विजय जुलूस।