नाथूसरी चौपटा: गांव जमाल के पास शरारती तत्वों ने डे्रन नाले में आंखों पर पट्टी बांध गाय को धकेला, ग्रामीणों ने बचाया
गाव जमाल के समीप से गुजरने वाले ड्रेन नाले में शनिवार को शरारती तत्वों एक गाय को बड़ी बेरहमी से आंखों पर पट्टी बांधकर धकेल दिया। यह हृदय विदारक घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों ने ड्रेन नाले में गाय को इधर-उधर भटकते हुए देखा। शाम 6 बजे के दौरान ग्रामीण प्रेम आदि ने बताया कि जब वे नोहर रोड के पास से गुजरे तो उन्होंने ड्रेन नाले में गाय को देखा l