कटनी नगर: 16 स्तंभों और 63 फीट ऊँचा परम् पूज्य श्रीदद्दा-जिज्जी माता का मंदिर 4 वर्ष में बनकर तैयार
गृहस्थ संत परमपूज्य देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी- जिज्जी माता का मंदिर 4 वर्षो के बाद पूर्ण हुआ है शिखर पर 5 कलश, 63 फीट ऊँचाई और 16 स्तभों पर खड़े इस देव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से श्रद्धालुओं के साथ ही संतो का समागम होगा। इस आयोजन के संबंध में श्रीदद्दा जी सुपुत्र पंडित नीरज देव प्रभाकर ने आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे जानकारी दी।