महेश्वर क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने भारी पैमाने पर हो रही अवैध गांजे की खेती पर शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस ने महेश्वर थाना क्षेत्र के ककड़ादा पुलिस चौकी के दूरस्थ पहाडी अंचल के भवन तलाई और हिण्डोला गवाडी में तीन खेतों में दबिश देकर करीब 10 लाख रूपये कीमत के 200 किलोग्राम गांजे के 278 पौधे जब्त किए हैं।