देसूरी: हरिओम आश्रम के पास श्री चारभुजा नाथ मंदिर में कलश स्थापना के साथ चढ़ाई ध्वजा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
Desuri, Pali | Nov 4, 2025 देसूरी-चारभुजा सड़क मार्ग पर स्थित श्री चारभुजा मंदिर में दो दिवसीय कलश और ध्वज दंड स्थापना महोत्सव का आयोजन हुआ। महोत्सव रविवार की सुबह कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ, जबकि रात्रि में मंदिर प्रांगण में संतों के सानिध्य में भजन संध्या आयोजित की गई। भजन संध्या में शंकर टांक, अशोक वैष्णव और जगदीश वैष्णव ने चारभुजानाथ के दरबार में भजन प्रस्तुत किए,