बरियारपुर: जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए मुंगेर के खिलाड़ी का चयन
बंगलोर में आयोजित 44 वन जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियन के लिए मुंगेर के बालक बालिका खो-खो खिलाड़ियों का आज इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में चयन किया गया। इसकी जानकारी संघ केऔ बरियारपुर निवासी हरिमोहन सिंह ने बुधवार को 4:00 बजे दिया।