चरखी दादरी: बागवानी फसलों की खेती के लिए सरकार दे रही अनुदान, नए बाग लगाने पर प्रति एकड़ ₹1.40 लाख तक का प्रावधान: DC
चरखी दादरी DC मुनीश नागपाल ने आज सोमवार को दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नए प्रावधान कर रही है। इसके लिए किसानों को बागवानी, फलों, सब्जियों फूलों और मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार द्वारा बागवानी फसलों की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है।