जलालपुर: हजपूरा बाजार में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई
मंगलवार को 2:00 बजे हजपुरा बाजार में श्री राम मंदिर पर फहराया गया धर्म ध्वज केवल धर्म ध्वजा ही नहीं बल्कि विश्व का न्याय ध्वज है हजारों कार्य सेवकों का बलिदान व करोड़ो हिंदुओं की भावनाओं का प्रतीक है यह मंदिर और ध्वजउस ऐतिहासिक काल का संदेश भविष्य में देता रहेगा