उदयपुर: NH 130 हंसडांड और नवापारा के बीच बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे, पलका निवासी दंपति घायल, 3 माह का बच्चा सुरक्षित
लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित हंसडांड और नवापारा के बीच सड़क के ऊपर नीचे होने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरे उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पलका निवासी बाइक सवार दंपति शिवबालक और गीता सिरदार घायल हो गए। वहीं तीन माह का बच्चा टिकेश्वर सिरदार बाल बाल बच गया। भाजपा नेता विक्रम सिंह की मदद से उन्हें घर पहुंचाया गया।