नीमचक बथानी प्रखंड के बौद्ध पर्यटक स्थल झरना सरेन में नववर्ष के अवसर पर भाड़ी संख्या पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे लोग। झरना सरेन के मनोरम दृश्य को देख यहां नववर्ष के मौके पर सैकड़ो की संख्या में कई जिला के पर्यटक अपने परिवार के साथ पहुंच कर पिकनिक मनाए।यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। बुद्ध भगवान राजगीर से बोधगया जाने के दौरान इस कुंड में स्नान किए थे