नागदा: नागदा में निकला बाल पथसंचलन
Nagda, Ujjain | Nov 2, 2025 नागदा में विजय दशमी के उपलक्ष्य में बाल पथ संचलन रविवार की शाम को कृषि उपज मंडी परिसर से निकला, जो पुलिस थाना चौराहा, चंबल मार्ग, पुरानी नगरपालिका, जन्मेजय मार्ग, आजाद चौक, महात्मा गांधी मार्ग, कन्याशाला चौराहा, जवाहर मार्ग, महावीर मार्ग, चंद्रशेखर आजाद मार्ग होकर पुन: कृषि उपज मंडी परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ।