रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां बबराला मार्ग पर गांव डोहरी के समीप रविवार शाम करीब 5 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में गांव फैजपुर निवासी पान सिंह तथा दूसरी बाइक पर सवार जनपद अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के कस्बा आदमपुर के मोहल्ला लाल कुआं निवासी रामवीर और रिंकू घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।