बालोद: मटिया में तालाब में डूबते बच्चे को बचाने वाली छात्रा का होगा सम्मान, बहादुरी से बच्चे को तालाब से निकाला
Balod, Balod | Nov 14, 2025 ग्राम मटिया (अर्जुदा) में 2 अक्टूबर को तालाब में डूबे कक्षा पहली के छात्र ईशान यादव की जान बचाने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा हेमाद्री चौधरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रबंधन अब सम्मानित करेगा।