दरभंगा में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और कथित हमले के मामले को प्रमंडलीय आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। रविवार को लहेरियासराय के बीके रोड पर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान पत्रकारों के साथ हुई घटना से आक्रोशित सैकड़ों पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रमंडलीय आयुक्त से मुलाकात कर आवेदन सौंपा गया। यह जानकारी सोमवार की शाम 4 बजे दी गई।