आबू रोड: आबूरोड के मावल हाईवे पर टैंकर के पीछे से अचानक हुई दो ट्रेलर की भिड़ंत, सड़क हादसे में चालक की मौके पर मौत, खलासी घायल
आबूरोड के नेशनल हाईवे 27 मावल वासड़ा के बीच दो ट्रेलर और टैंकर के बीच आपस में भिड़ंत हो गई हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर से घायल हो गया सूचना के बाद रिको पुलिस और NAHI की रुट पेट्रोलियम टीम मौके पर पहुंची जहां ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया