कोडरमा: तीन दिवसीय इतवारी छठ पर्व पर व्रतियों ने विभिन्न छठ घाटों पर अस्तचलगामी सूर्य देव को दिया अर्घ्य
लोग आस्था के तीन दिवसीय इतवारी छठ महापर्व के अवसर पर रविवार की शाम शहर के विभिन्न छठ घाट पर छठ व्रती पहुंचे और अस्तलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दिया। बता दे कि कोडरमा के विभिन्न इलाकों में महापर्व छठ संपन्न होने के बाद पहले रविवार को इतवारी छठ पर्व करने की परंपरा है इतवारी छठ पर्व 3 दिनों का होता है जिसमें शुक्रवार को नहाए खाए के बाद शनिवार को खड़ना पूजा हुई।