चारामा: तेलगरा–तारसगांव–लखनपुरी संकुलकेंद्र ने सेवा निवृत्त एवं पदोन्नत शिक्षकों का सम्मान समारोह नवागांव में सम्पन्न किया
Charama, Kanker | Sep 14, 2025 आज रविवार शाम लगभग 4 बजे संकुलकेंद्र तेलगरा, तारसगांव एवं लखनपुरी के संयुक्त तत्वावधान में सेवा निवृत्त शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह ईशान वन नाथिया नवागांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला मैनपुर के प्रधान अध्यापक जहेद्र सिंह तारम और माध्यमिक शाला बोदेली के उच्च श्रेणी शिक्षक हरजीवन लाल साहू को भावभीनी विदाई दी गई।