सिवान: जमसीकरी के पास गड्ढे में लुढ़की स्कॉर्पियो, शराब बरामद, ड्राइवर फरार
Siwan, Siwan | Sep 15, 2025 सिवान के जमसीकरी गांव के समय पर गड्ढे में एक स्कॉर्पियो लुढ़क गया बताई जा रहा है कि इस स्कॉर्पियो में शराब लगी थी जो स्थानीय कुछ लोगों ने लूट भी लिया है वहीं पुलिस फरार हो गई है.