सीकर: धोद रोड स्थित बालाजी झुंझार शहीद अमरचंद धाम में 60वें शहीद दिवस पर कार्यक्रम शुरू हुए
Sikar, Sikar | Sep 15, 2025 धोद रोड स्थित बालाजी झुंझार शहिद अमरचंद धाम में सोमवार को 60 वे शहीद दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुए ।धाम के महंत अनिल पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 11:00 बजे ध्वजारोहण के बाद विशेष आरती का आयोजन किया गया इस मौके पर धाम को विशेष फूलों व आकर्षक लाइटों से सजाया गया। वहीं पूरे दिन श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए।