गलोड़: भौंखर में बारिश के कारण एक परिवार का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त, दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आईं
ग्राम पंचायत भौंखर के तहत आने वाले भोकर गांव में एक परिवार का मकान बारिश की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। इस मकान की दीवार में फट गई है और बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। ऐसे में अब इस घर में रहना परिवार के लिए सुरक्षित नहीं है। परिवार ने इस घर में रहना छोड़ दिया है तथा प्रशासन से सहायता की मांग की है।