कुम्हेर: कुम्हेर पपरेरा मार्ग पर आवारा सांड से टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, कुम्हेर अस्पताल में भर्ती
आज रविवार शाम करीब 5: बजे कुम्हेर पपरेरा मार्ग धनबाडा के पास आवारा सांड से गांव सीही निवासी सोनू की मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे कुम्हेर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया,, कंपाउंड अभय सिंह ने बताया कि धनवाड़ा गांव के पास सी निवासी सोनू की बाइक टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज कुम्हेर के उप जिला अस्पमें चल रहा है