पटेरा: बोरी कला गांव में शराबियों का आतंक, स्कूल के पास शराबखोरी, ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की
Patera, Damoh | Sep 16, 2025 ग्राम पंचायत बोरीकला गांव के निवासी गांव में शराबियों और अवैध शराब बेचने वालों से परेशान हैं, शराबी युवक गांव के स्कूल मे शराब पीकर उत्पात करते और स्कूल परिसर मे खाली बोतले और सामग्री डालते जिससे छात्र- छात्राएं औऱ लोग परेशान हो रहे हैं।ग्रामीणों ने चिन्हित लोगो के नामजद कई शिकायतें की लेकिन शासन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा जिससे लोग परेशान है।