ओसियां: ओसियां थाना क्षेत्र में ट्रक में बनाए खुफिया बॉक्स से भारी मात्रा में अवैध अफीम दूध निकाला गया, कार्रवाई की गई
Osian, Jodhpur | Nov 22, 2025 ओसिया कस्बे के बाहर जाटीपुरा क्षेत्र में जिला विशेष टीम और पुलिस थाना ओसिया की संयुक्त कार्रवाई में अवैध अफीम दूध तस्करी का बड़ा मामला उजागर हुआ। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अफीम दूध बरामद किया।