उम्मीद सामाजिक संस्था ने मंगलवार को फरसगांव ब्लॉक के ग्राम गट्टीपलना में बच्चो के लिए खेल-कूद के साथ बच्चो को न्योता भोज कराकर स्कूल के बच्चों को पुरुस्कार और पाठ्य सामग्री विरतण कर संस्था के सदस्य मो.फिरोज मेमन के जन्मदिन को सादगी पूर्ण मनाया।कार्यक्रम में गट्टीपलना के प्रा.शाला प्लाटपारा,प्रा.शाला डीहिपारा,आंगनबाड़ी प्लाटपारा और आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल हुए।