बलिया: महावीर घाट और सेमरा घाट में पुत्र के मंगल व दीर्घजीवन की कामना के साथ महिलाओं ने रखा जीवित्पुत्रिका व्रत, उमड़ी भीड़
Ballia, Ballia | Sep 14, 2025 पुत्र के मंगल व दीर्घजीवन की कामना के साथ महिलाओं ने रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। महिलाओं ने निर्जला व्रत रहकर पुत्र की लंबी आयु व कल्याण की कामना की। शाम चार बजते ही महिलाएं नदी व तालाबों की तरफ स्नान करने के लिए निकल पड़ीं। गंगा किनारे महावीर घाट, सेमराघाट, शिवरामपुर घाट पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। स्नान के बाद मंदिरों में कथा का श्रवण किया।