नजीबाबाद: कांग्रेस कमेटी ने नजीबाबाद में एस आई आर को लेकर आयोजित किया कैंप
आज दिनांक 28 नवंबर 5:00 प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अध्यक्ष श्रीमती हैनरीता राजीव सिंह जी के निर्देश अनुसार नगर कांग्रेस कमेटी नजीबाबाद की ओर से मोहल्ला जाब्तागंज इस्लामिया स्कूल मतदान केंद्र पर एस आई आर फार्म सहायता केंद्र कैंप लगाकर कांग्रेस कमेटी नजीबाबाद द्वारा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आम लोगों की फार्म भर कर सहायता प्रदान की ।