वरला: बिजासन मंदिर में 25000 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, बलवाड़ी में भारतीय संगठन द्वारा 10 विधी स्थानों का आयोजन
Varla, Barwani | Sep 22, 2025 मां बड़ी बिजासन का अभिषेक पूजन के बाद विशेष श्रृंगार किया गया मां को कब करीब 3 किलो स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया वहीं बलवाड़ी भारतीय संगठन की ओर से 10 विधि स्थान का आयोजन किया गया उज्जैन से ए पंडित रवि शास्त्री ने विधि संविधान से स्नान कराया कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।