रामपुर: यूरिया खाद से लदी रैक रामपुर रेलवे जंक्शन पर पहुंची, ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली से किसान सेवा सहकारी समिति भेजा जा रहा है
Rampur, Rampur | Oct 26, 2025 यूरिया खाद से लदी रैक रामपुर रेलवे जंक्शन पर पहुंची, कल तक सभी किसान सेवा सहकारी समिति में यूरिया खाद की बोरियां पहुंच जाएगी।यूरिया खाद को रामपुर रेलवे जंक्शन से ट्रैक्टर ट्राली,ट्रक की मदद से सीधे किसान सेवा सहकारी समिति भेजा जा रहा है। कल से किसान भाई खाद खरीद सकेंगे यह तस्वीर रविवार की शाम 5:30 बजे की है। किसानों को इन दोनों DAP खाद की बेहद आवश्यकता है।