बेल्थरारोड के चर्चित राहुल यादव उर्फ आयुष हत्याकांड मामले में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई। जब मृतक राहुल के साथी समीर उर्फ मंटू की भी गुरुवार को इलाज के दौरान लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। समीर उर्फ मंटू अपने 3 भाई एवं 2 बहन में तीसरे नंबर पर था और जयमाल का कार्य करता था और वह राहुल उर्फ आयुष का साथी था।