इगलास: इगलास गोरई थाना क्षेत्र के गांव साथनी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
Iglas, Aligarh | Nov 8, 2025 इगलास गोरई थाना क्षेत्र के गांव साथनी निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई बता दे कि थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की रात्रि राया से अपने गांव साथनी लौटते समय दो युवकों की हादसे में मौत हो गयी। वहीं एक युवक गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया अजित उर्फ दरोगा पुत्र वासुदेव निवासी नगला पटपर व परम उर्फ परमवीर गौरव यह तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे