मोहनलालगंज: नगराम में चोरों ने उड़ाए गहने और नकदी, मौके पर मिला एक मोबाइल
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अब्बास नगर में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई। चौकीदार देवी दीन के घर चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर तीन ठप्पे का सोने का माला, एक ठप्पे का माला, सोने की झुमकी, चांदी की करधनी, आठ लच्छे और एक हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना के समय देवी दीन का बेटा घर पर नहीं था और बहू अकेली सो रही थीं।