सोनीपत: सैटेलाइट से गोहाना क्षेत्र में आगजनी की 7 लोकेशन कृषि विभाग को मिलीं, दो किसानों पर जुर्माना
गेंहू बिजाई प्रक्रिया तेज होते ही फसल अवशेष जलने की घटनाएं अचानक से बढऩी शुरू हो गई है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोनीपत कृषि विभाग द्वारा एक ही दिन में सैटेलाइट से फसल अवशेष जलने की 7 लोकेशन प्राप्त हुई है। जिसके बाद सोमवार को दिनभर कृषि विभाग की टीमों ने लोकेशन पर पहुंचकर घटना का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान 7 में से 2 स्थानों पर फसल अवशे