मझघाय गांव के युवक सुदर्शन ने आर्थिक उन्नति के लिए अपना नर्सरी तैयार किया है। जिसमें बैगन के पौधे में टमाटर फल रहा है तो आम के एक वृक्ष में 6 तरह के आम फल रहा है। युवक सुदर्शन कुमार ने रविवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे बताया की आत्मा से बांका में 5 वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त कर इस तरह का नर्सरी तैयार किए हैं। जिसमें बैगन के वृक्ष में सालों भर टमाटर फलेंगे।