तिल्दा: बहेसर के सौर्य स्पॉट पॉवर प्लांट के पास मारपीट का मामला नेवरा पुलिस ने दर्ज किया
Tilda, Raipur | Sep 15, 2025 तिल्दा के समीपस्थ ग्राम बहेसर के सौर्य स्पॉत पॉवर प्लांट के पास दोपहिया वाहन हटाने की बात पर पिता पुत्र से गाली गलौच कर मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।