मड़ावरा: इमलिया गाँव में हाई वोल्टेज विद्युत करेन्ट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर घायल
गिरार ग्राम पंचायत के इमलिया गाँव मे बुधवार की शाम करीब 5 बजे हाई वोल्टेज विद्युत करेन्ट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो लोगों की हालत गम्भीर बताई गई है। बताया गया है कि विद्युत ट्रांसफार्मर के पास एक व्यक्ति घरेलू उपयोग के लिए विद्युत तार ट्रांसफार्मर पर फेंक रहा था कि तार फेकते समय तार हाई वोल्टेज विद्युत तार पर गिर गया ।