धौलाना: गांव बझेड़ा खुर्द में गरीब परिवार में मिठाई बांटने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अनाथ बच्ची की पढ़ाई का उठाया जिम्मा
Dhaulana, Hapur | Oct 20, 2025 जनपद हापुड़ में थाना पिलखुआ क्षेत्र गांव बझेड़ा खुर्द में गरीब परिवारों में मिठाई बांटने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एक अनाथ बच्ची की इंटर तक की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है पुलिसकर्मी गरीब परिवारों का बीच मिठाई बांटने के लिए पहुंचे थे तभी जानकारी मिली थी एक बच्ची है जिसकी ना मां है और ना ही पीता है जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसको इंटर तक पढ़ने का जिम्मा लिया है।