जयपुर: पुलिस थाना जवाहर नगर ने पर्स स्नैचिंग की घटना का किया खुलासा, दो मुलजिमानों को किया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Nov 25, 2025 25 नवंबर दिन मंगलवार दोपहर 3:30 बजे पुलिस उपायुक्त संजीवन नैन आईपीएस ने बताया गठित टीम द्वारा मेहनत व लगन से घटना का खुलासा करने हेतु घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तकनीकी सहायता प्राप्त की गई सीसीटीवी फुटेज तकनीकी सहायता व गठित टीम द्वारा असूचनसूचना संकलन से प्रकरण में सौरव उर्फ बॉबी सनी व अमन कुमार छिपा को डिटेन कर अनुसंधान किया गया।