दुमदुमी पंचायत की मुखिया शमीम अंसारी ने निजी खर्च से बुधवार शाम 7 बजे तक में पंचायत भवन में 660 जरूरतमंदों को कंबल दिए। बताया कि पिछले एक पखवाड़े से जारी हाड़कपाती ठंड व शीतलहरी ने गरीब गुरबों का जीना दूभर कर दिया था। लोग लगातार उनसे कंबल मांग रहे थे, लेकिन सरकारी स्तर पर पंचायत को मिलने वाला कंबल नहीं आया था। ऐसे में मुखिया ने निजी खर्च करके कंबल वितरण किया