बेलदौर: बेलदौर थाना के पास पचौत जाने वाली सड़क पर साइकिल सवार को बचाने में ई-रिक्शा पलटी, तीन घायल
बेलदौर थाना के समीप पचौत जाने वाली सड़क में शनिवार की सुबह नौ बजे साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक ई रिक्शा पलट गई। इस घटना में ई रिक्शा पर सवार तीन यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल को गंभीर अवस्था के रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान मुरली निवासी तपेश्वर चौधरी, अनिला देवी और मंजुला देवी