महेश्वर के सहस्त्रधारा घाट पर आयोजित जूनियर सी-1 कैनो स्लालम प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार दोपहर 2 बजे हुए मुकाबलों में जूनियर महिला वर्ग में सलोनी शर्मा ने 102.25 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं जूनियर पुरुष वर्ग में अभय कहार ने 85.64 सेकंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।