पिंडवाड़ा: उडवारिया टोल के पास दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल, इलाज के दौरान एक की हुई मौत, पुलिस मौके पर पहुंची
सरुपगंज थाना क्षेत्र के उडवारिया टोल प्लाजा के पास 26 अगस्त 2025 को दो बाईकों को की टक्कर हो गई थी हादसे मे एक बाईक पर सवार वेराफली काछोली निवासी जोराराम पुत्र चुनाराम व मगन पुत्र रमेश घायल हो गए थे गंभीर घायल जोराराम को इलाज लिए गुजरात रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई थी पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे