सुल्तानगंज: जितिया पर्व पर सुल्तानगंज के बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़, पूजन सामग्री और फलों की हुई जमकर खरीदारी
जितिया पर्व को लेकर रविवार को सुल्तानगंज और आसपास के बाजारों में खासा रौनक देखने को मिला। महिलाओं ने फल, माला, रक्षा धागा और पूजन सामग्री की खरीददारी के लिए दुकानों का रुख किया। बाजारों में केला, अनार, नारियल और नाशपाती जैसी फलों की भरमार रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष केले की कीमतें पिछले सालों की तुलना में अधिक हैं, बावजूद इसके लोगों की भीड़ दुका