रजौली: छठ घाट पर भक्ति जागरण का भव्य आयोजन, अगले दिन छठी मैया की प्रतिमा का होगा विसर्जन
Rajauli, Nawada | Oct 30, 2025 रजौली मुख्यालय के नीचे बाजार स्थित शिवाला के समीप छठ घाट पर पूजा समिति की ओर से बुधवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। बदलते मौसम और बारिश की संभावना के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं रही। उत्तर प्रदेश के बनारस से पहुंची प्रसिद्ध गायिका रानी गुप्ता, नंदनी स्वराज और गायक अगम्य अखिल के भजनों पर देर रात तक लोग झूमते रहे। 6 pm