जयसिंहनगर: मोटू ढाबा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत और एक घायल
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मोटू ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हरिशंकर द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार शहजाद खान गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज जारी है। बरहा निवासी दोनों युवक जयसिंहनगर से गोहपारू जा रहे थे। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।